देहरादून। एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से पश्चिमी उ०प्र० के 04 शातिर ठगों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये चोर देहरादून में देहरादून में बैंक एटीएम तथा सुनारों की दुकानों की रैकी कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अभियुक्तों के कब्जे से एक देसी तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 02 खुखरी व विभिन्न बैंकों के27 एटीएम कार्ड तथा 02 मोटरसाईकिले बरामद हुई हैं।
एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यमों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले ठग गिरोह के कुछ सदस्य के देहरादून में आने की जानकारी मिली। पता चला कि वे किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में सहसपुर क्षेत्र में छुपे हुए हैं। सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना सहसपुर में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सभावाला से सहसपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन हाइवे मार्ग पर सुनसान स्थान पर चोरी की योजना बनाते 04 अभियुक्तों 1- सुमित गौतम, 2- विकास 3- रमेश गौतम तथा 4- मोनू कुमार को एक तमंचा 01 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 02 खुखरी व 27 एटीएम कार्ड तथा 02 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 – 353/2024 धारा 313 बीएनएस व 3/4/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस को पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि सुमित, विकास व रमेश सहरानपुर में एक ही गांव के रहने वाले है तथा अभियुक्त मोनू जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उनके गिरोह का सरगना संजय पुत्र अमर सिंह जो कि चन्द्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उ0प्र0 का रहने वाला है। उसके द्वारा पूर्व में देहरादून में विकास नगर तथा ऋषिकेश क्षेत्र में एटीएम ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमे वह जेल गया था।
बरामद एटीएम के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अभियुक्तो द्वारा उक्त एटीएमओ को एटीएम मशीन से पैसे निकालने आये लोगों से ठगी कर प्राप्त करना बताया गया। अभियुक्त एटीएम मशीन से पैसे निकलने आये व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझाकर उनके पिन कोड की जानकारी प्राप्त कर एटीएम बदल लेते है तथा खाते में धनराशि होने पर उस कार्ड धारक के खाते से रकम निकाल लेते हैं।
अभियुक्त लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचे तथा खुखरी आदि रखते है। देहरादून में चारों अभियुक्तों की बैंक एटीएम व ज्वैलरी की दुकानों की रैकी कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी, जिसके लिए अभियुक्त अपने साथ तमंचा, कारतूस व खुखरी/ चाकू लेकर अभियुक्त सुमित तथा मोनू की मोटरसाईकिलों से देहरादून आये थे, उनकी योजना रात्रि में किसी बैंक एटीएम या ज्वैलरी की दुकानो को तोड कर वारदात को अंजाम देना तथा उसके बाद वापस अपने गांव भागने की थी।