*सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कई मुलाकात
नई दिल्ली। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी से भेंट कर हरिद्वार स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, IIP मोहकमपुर के संचालन को दो पालियों में किए जाने का अनुरोध किया।
श्री रावत ने कहा कि विद्यालय में निरंतर बढ़ती छात्रसंख्या और प्रवेश की भारी मांग को देखते हुए मौजूदा व्यवस्था अपर्याप्त हो रही है। यदि विद्यालय का संचालन दो पालियों में किया जाता है तो, अधिक से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विद्यालय की उपलब्ध संसाधनों का समुचित और प्रभावी उपयोग हो सकेगा और छात्रों एवं अभिभावकों दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का आधार है, और ऐसे कदम ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करने में सहायक होंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने इस संबंध में सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है। यह पहल लागू होने पर यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी।