देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपार राष्ट्रगौरव और गहरी देशभक्ति की अनुभूति व्यक्त करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत अपने संदेश में श्री रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि यह हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग की याद दिलाता है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता, विकास और सम्मान के लिए सतत प्रयास करते रहें।
उन्होंने उपस्थित नागरिकों, कार्यकर्ताओं और युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने हेतु अपना योगदान दें और भारत को विश्व में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।