देहरादून। नैनीडांडा ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पदों पर भाजपा ने बाजी मार ली है। तीनो प्रमुख पदों पर भाजपा प्रत्याशी परिकीर्ण नेगी (प्रमुख), रेखा देवी (उप प्रमुख) और राजेन्द्र पटवाल कनिष्क प्रमुख पर विजयी हुए हैं। भाजपा परिवार एवं सभी उम्मीदवारों को बहुत बहुत बधाई।