रिजेक्ट दावों पर अब प्राधिकरण पोर्टल से होगा रिव्यू आवेदन
देहरादून। आयुष्मान और राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (गोल्डन कार्ड) योजना के तहत इलाज के बाद अस्पतालों को मिलने वाली राशि अब समय पर मिलेगी।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड ने दावा निस्तारण प्रक्रिया को त्वरित और पारदर्शी बनाने के लिए कई नए कदम उठाए हैं। प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि अब अस्पतालों के दावे मिलने के 15 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है।
हाल ही में सरकार ने गोल्डन कार्ड योजना के तहत लंबित दावों के निस्तारण के लिए 75 करोड़ की राशि प्राधिकरण को ऋण के रूप में दी। इस धनराशि से अस्पतालों के अधिकांश पुराने बकाए निपटा दिए गए हैं। इसके साथ ही कार्मिकों और पेंशनरों के प्रतिपूर्ति दावों का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है।
रिव्यू के लिए पोर्टल पर सुविधा शुरू
दावों की प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतों और रिजेक्ट मामलों को लेकर अस्पतालों की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया गया है। भारत सरकार के पोर्टल पर रिव्यू फाइल करने की सुविधा फिलहाल सक्रिय नहीं हो पाने के कारण, प्राधिकरण ने अंतरिम व्यवस्था के रूप में अपनी वेबसाइट पर ही यह विकल्प शुरू कर दिया है। अब अस्पताल रिजेक्ट किए गए दावों पर आनलाइन रिव्यू दाखिल कर सकते हैं। रिव्यू मामलों के निस्तारण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है, जो प्रतिदिन रिव्यू आवेदनों की निगरानी कर रही है। कई अस्पतालों ने पहले ही अपने रिव्यू आवेदन दाखिल कर दिए हैं और उनकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
एसएमएस और पोर्टल से मिलेगी अपडेट जानकारी
अब अस्पतालों, पेंशनरों और लाभार्थियों को उनके दावों की स्थिति की जानकारी पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और अनावश्यक भ्रम या देरी से बचा जा सकेगा। प्राधिकरण अध्यक्ष ह्यांकी ने सभी सूचीबद्ध अस्पतालों से अपील की है कि अब जब भुगतान की प्रक्रिया सरल और सुचारू हो चुकी है, तो लाभार्थियों को इलाज में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाए। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जनहित से जुड़ी हैं और इनके सफल क्रियान्वयन में सभी की जिम्मेदारी तय है।