काशीपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल मैनर, काशीपुर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्वर्णकारों को हॉलमार्किंग, गुणवत्ता मानकों और अनुपालन प्रक्रियाओं के नवीनतम विकास के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती स्नेहलता उपमहानिदेशक, उत्तरी क्षेत्र एवं श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, BIS ने किया।
श्रीमती स्नेह लता डी डी डी जी नार्थ ने bis के डिजिटल tools के बारे में बताया और ज्वैलर्स के आने वाली दिक़्क़त के बारे में सुझाव लिये ।
श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख, देहरादून शाखा कार्यालय ने BIS प्रमाणन की महत्ता और सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोने की शुद्धता की गारंटी हॉलमार्किंग के माध्यम से सुनिश्चित होती है और उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे आभूषण खरीदते समय HUID नंबर, कैरेट और BIS लोगो की जांच अवश्य करें।
श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक एवं हॉलमार्किंग अधिकारी, BIS ने हॉलमार्किंग केंद्रों के संचालन, नए HUID-आधारित हॉलमार्किंग प्रणाली और 14 कैरेट से 24 कैरेट तक की ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग की अनिवार्यता पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर काशीपुर श्री दीपक बाली थे । उन्होंने अपने संबोधन में उपभोक्ता जागरूकता और ज्वैलर्स की जिम्मेदारी पर जोर दिया, जिससे सोने की शुद्धता और विश्वास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने आग्रह किया की काशीपुर में भी हॉलमार्किंग सेंटर खुले ताकि ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग के लिये दूसरे जिलो में भी जाना पड़ेगा और आम नागरिक भी अपने ज्वेलरी को चेक करवा सकेंगे ।
BIS ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे BIS-चिह्नित उत्पादों की प्रामाणिकता सत्यापित करने के लिए BIS Care ऐप डाउनलोड करें, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।
इस कार्यक्रम में काशीपुर के 80 से अधिक ज्वैलर्स ने भाग लिया और BIS द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को सराहा।