हरिद्वार। जिला कारागार हरिद्वार में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जांच में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।
जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इन कैदियों का नियमानुसार उपचार शुरू कर दिया गया है। साथ ही जेल में अन्य कैदियों के बीच कोई भ्रम या डर ना फैले, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस जिला कारागार में करीब 1100 बंदी हैं। इससे पूर्व भी वर्ष 2017 में भी स्वास्थ्य जांच के दौरान 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल प्रशासन इस स्थिति को गंभीरता से ले रहा है। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों को और अधिक तेज किया जाएगा।