उत्तरकाशी। उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू्, नेलांग और गरतांगली के गेट पर्यटकों और पर्वतारोहियों के लिए खुल गए हैं। हालांकि, अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने के कारण आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। पर नेलांग और गरतांगली तक जाने के लिए पर्यटकों को अनुमति मिलनी शुरू हो गई है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा पाठ के पहले गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट को खोला। उसके बाद नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट खोले गए। वहीं अब पर्यटक छोटे लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी सहित भारत-तिब्बत व्यापार और इंजिनियरिंग के नायाब नमूने गरतांगगली की सैर कर पाएंगे।
रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने अनुसार इन दोनों स्थानों के लिए एक अप्रैल से अनुमति पर्यटकों को देनी शुरू कर दी गई है। जबकि अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर आवाजाही नहीं हो पाएगी। वहां पर बड़े-बड़े ग्लेशियर आने के कारण मार्ग बंद और क्षतिग्रस्त है। मार्ग को खोलने के लिए मजूदर कार्य कर रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही दोनों ट्रैक का शुरू कर पर्वतारोहण को शुरू करवाया जाए। पहले दिन पर्यटक गरतांग गली औ नेलांग घाटी जाने के लिए उत्साहित दिखे। पर्यटकों ने इसके बाद गरतांग गली में चहलकदमी कर रोमांच का अनुभव किया।