देहरादून। वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा करते हुए वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 04 दुपहिया वाहन ( 01 मोटर साईकिल व 03 एक्टिवा ) बरामद किए हैं। नई गाड़ियां चलाने के शौक को पूरा करने के लिए अभियुक्त वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देता था। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है।
श्री दिनेश गोयल पुत्र स्व० सुरेंद्र कुमार निवासी मोहित नगर, लैंड नंबर 13, वसंत विहार द्वारा अपनी एक्टिवा ग्रे कलर नंबर UK 07DR 1722 के चोरी होने, दिनाँक – 08/03/2025 को रजत गहलोत पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी सुभाष नगर द्वारा अपनी स्कूटी संख्या UK 07 DH 8607 तथा दिनाँक 10/03/2025 को लक्ष्मण पासवान पुत्र जोगेंद्र पासवान निवासी शास्त्री नगर खाल थाना बसंत विहार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK 07FD 2988 स्प्लेंडर रंग काला चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त तहरीरों के आधार पर थाना बंसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 303(2)BNS के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
क्षेत्र में लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा 27/03/2025 को हरबंसवाला चेक पोस्ट पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के चालक को चेकिंग हेतु रोका गया, जिससे पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम सुदन थापा पुत्र संत बहादुर थापा निवासी फेस सेकंड वसंत विहार देहरादून बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बिना नंबर की मोटरसाइकिल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 06 मार्च 25 को शास्त्रीनगर खाला से चोरी करना तथा मोहित नगर, बल्लीवाला चौक व डालनवाला क्षेत्र से भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा चाय बागान खंडहर के अंदर से चोरी की 03 स्कूटी बरामद की गयी।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा उसे नयी- नयी गाड़ियां चलाने का शौक है, जिसके लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है तथा जो गाड़ी उसे पसंद नहीं आती है, उसे वह राह चलते व्यक्तियों को सस्ते में बेच देता है। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में चोरी व अन्य अपराधों के 14 अभियोग पंजीकृत है।