– हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत के जन्म दिवस पर बालावाला में गरीबों को बांटे के कंबल
– रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट आवश्यक रूप से पहने की अपील की है। साथ ही महिलाओं से बडी संख्या में आगे आकर रक्तदान करने के लिए आग्रह किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार शुक्रवार को वसुंधरा वेडिंग पॉइंट बालावाला में बद्री केदार सहयोग समिति की तरफ से आयोजित अपने जन्म दिवस समारोह में बोल रहे थे । उन्होंने समारोह में भारी संख्या में एकत्रित अभिभावकों से अपील की कि अगर वह अपने बच्चों को दोपहिया वाहन दे रहे हैं तो उन्हें सख्ताई के साथ हेलमेट भी पहनायें । उन्होंने कहा कि आजकल सड़क पर हो रही दुपहिया वाहन दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मृत्यु सर पर चोट लगने के कारण हो रही है।
हरिद्वार सांसद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और जब भी कोई शुभ कार्य होता है या कोई अपना जन्म दिवस समारोह मनाता है तो वह अवश्य रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि वह आरंभ से ही लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं । उनके जन्म दिवस पर हर साल जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन होता है और आज जब वह अपना 64 व जन्मदिन मना रहे हैं, तब भी हरिद्वार से लेकर देहरादून तक जगह-जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है की भानियावाला में आयोजित उनके जन्मदिन समारोह में भी भारी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। सांसद हरिद्वार ने कहा कि वर्तमान दौर में तेजी से फैल रहे प्रदूषण को लेकर भी पूरे विश्व में चिंता व्यक्त की जा रही है । प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वातावरण को साफ सुंदर रखने के लिए वह अपने जन्म दिवस से लेकर घर में होने वाले हर शुभ कार्य पर वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को बचाने में अपना अमूल्य सहयोग दें।
कार्यक्रम में बालवाला, नथुवावाला, शमशेरगढ़, मियांवाला, हरावाला, कुआं वाला, तूनवाला, गुर्जरों वाली, गूलर घाटी, नकरौंदा, गढ़ निवास आदि क्षेत्रों से आए स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में जन्म दिवस समारोह में पहुंचकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने 500 से अधिक गरीब महिलाओं और बच्चों को कंबल वितरित किए। समाजसेवी करण सिंह रावत ने समस्त क्षेत्र की जनता की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वह सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बालावाला भाजपा मंडल के अध्यक्ष अशोक राज पंवार ने किया।
कार्यक्रम में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, करण सिंह रावत , सुरेंद्र सिंह रावत, नरेंद्र सिंह , अनिता ममगाई ,खैमराज उनियाल,
सविता पंवार ,लक्ष्मी नेगी, संजय चौहान, स्वर्ण सिंह चौहान वंदना स्वामी, शशि रावत, गणपति नौटियाल, रोहित पाल रणजीत रौतेला, पर्मिला उनियाल प्रवीण बड़ूणी, पुष्पा बड़थ्वाल नीता रावत पुष्पा भारद्वाज के साथ ही कई स्थानीय लोग शामिल रहे।
वीरभूमि फाउंडेशन की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जन्म दिवस पर डिफेंस कालोनी के हाल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।