देहरादून। काफी लंबी इंतजारी के बाद आखिरकार आज शहरी विकास विभाग के निदेशक की ओर से उत्तराखंड के नगर निकायों नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में प्रस्तावित आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।
शहरी विकास विभाग के अनुसार सभी नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में प्रमुखों-अध्यक्ष के पदों के प्रस्तावित आरक्षण और आवंटन पर सर्वसाधऱण से आपत्ति और सुझाव मांगे गए हैं। प्रस्तावित अधिसूचना के संबंध में यदि कोई सुझाव और आपत्ति हो तो वह लिखित तौर पर निदेशक शहरी विकास विभाग राजपुर रोड देहरादून को संबोधित करते हुए दे सकता है। यह सुझाव और आपत्ति केवल सात दिन के भीतर देनी होगी, तभी उन पर निदेशक विचार करेगा।
नगर निगम के लिए प्रस्तावित आरक्षण की सूची निम्नवत है। देहरादूनो नगर निगम के प्रमुख के पद को लगातार चौथी बार अनारक्षित किया गया है। इनमें कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर और काशीपुर के नगर निगम प्रमुख की सीट भी अनारक्षित है। महिला के लिए नगर निगम रुड़की, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा सीट आरक्षित की गई है। जबकि हरिद्वार और हल्द्वानी नगर निगम प्रमुख के पद अन्य पिछडृी जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। ऋषिकेश सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है।
महिला सीट- नगर निगम रूड़की, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा
सामान्य नगर निगम सीट- देहरादून, कोटद्वार,श्रीनगर,रुद्रपुर व काशीपुर
अन्य पिछड़ी जाति महिला- हरिद्वार
अन्य पिछड़ी जाति- हल्द्वानी
अनुसूचित जाति- ऋषिकेश