दिल्ली। हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम आदरणीय Trivendra Singh Rawat जी ने नई दिल्ली में मा.रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी से भेंट की| इस दौरान सांसद ने उनसे हरिद्वार, लक्सर, रूड़की और सहारनपुर के मध्य नियमित रूप से शटल सेवा चलाने का निवेदन किया।
साथ ही लक्सर रेल्वे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज (विराम) के लिए भी आग्रह किया। हम आशा करते हैं कि शीघ्र ही जनता की दोनों मांगें पूर्ण होंगी। रेल मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद के आग्रह पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।