देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कानून व्यवस्था और दून में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान अक्टूबर और नवंबर माह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 56 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मैन आफ द मंथ चुने गये पुलिस कर्मीः
1: थाना राजपुरः पी०डी० भट्, थानाध्यक्ष राजपुर, संदीप कुमार, शोएब अली, प्रवेश रावत, मुकेश, सुशील, प्रशांत, रविन्द्र , मोहन सिंह, दिनेश।
2- थाना प्रेमनगरः गिरीश नेगी थानाध्यक्ष प्रेमनगर,जगमोहन सिंह
3- थाना रायपुरः अष्टभोज बलूनी, सचिन सैनी
4: कोतवाली नगरःआशीष कुमार, महेश पुरी
5: कोतवाली विकासनगरःविनय मित्तल, नीरज शुक्ला,सुधीर सैनी,बृजेश कुमार
6: थाना रायवाला: मुकेश धस्माना, योगेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, अमित सैनी
7: एसओजीः जमुना, राहुल यादव,सोनी कुमार, विशाल शर्मा, कमल जोशी, विरेन्द्र गिरी,आदित्य सैनी, नवनीत नेगी, मनोज कुमार, किरण कुमार, नरेन्द्र रावत, लोकेन्द्र उनियाल, ललित कुमार
8- कोतवाली ऋषिकेशः कविन्द्र राणा, सुमित, अभिषेक, सौरभ वालिया एसओजी, प्रकाश पोखरियाल, विनित
9: कोतवाली मसूरीः ओमवीर चौधरी, संदीप कुमार, चन्द्रवीर सिंह
10: संचार कन्ट्रोल रूमः रमेश कुमार, सुषमा नेगी
11: एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिटः मलकीत कौर, मंजू राज, प्रवीण सैनी
12- यातायातः अखिलेश, मधुलिका, रितु रावत, शैलेन्द्र पाल
13: कैण्टः रमेश चन्द्र जोशी