मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महाराष्ट्र की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
धामी ने X पर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गरिमामयी उपस्थिति में महाराष्ट्र की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। मुख्यमंत्री श्री Devendra Fadnavis जी एवं उप मुख्यमंत्री श्री Eknath Shinde – एकनाथ संभाजी शिंदे जी, श्री अजित पवार जी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं महायुती सरकार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व महाराष्ट्र विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छूएगा। मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य करेगी। निश्चित ही सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ महाराष्ट्र, विकसित भारत के संकल्प में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
शपथग्रहण समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित राज्यों के सीएम, वालीबुड की प्रमुख हस्तियां, उद्योगपति मौजूद रहे।