देहरादून। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 15 लाख रुपए कीमत की 50.17 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ता स्मैक को देवबंद से सप्लाई कर देहरादून लायी थी। सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार किये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं। इसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पटेलनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर जेबा पत्नी स्व0 अफसर हुसैन को 50.17 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त स्मैक को देवबंद से सप्लाई कर देहरादून लाना तथा देहरादून में स्थानीय व्यक्तियों तथा कालेज के छात्र छात्राओं को सप्लाई करना बताया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।