सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर, प्रगति विहार तथा शिवनगर बस्ती क्षेत्र में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
देहरादून। दून पुलिस ने फिर से किराएदारों का सत्यापन अभियान चलाया। यह अभियान सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत जमनपुर, प्रगति विहार तथा शिवनगर बस्ती में चलाया गया। किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 40 मकान मालिकों का चालान कर पुलिस ने उनसे चार लाख का जुर्माना वसूला। जबकि संदिग्ध रूप से घूम रहे 10 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम में चालान कर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीमो का गठन कर जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला पीठ वाली गली आदि क्षेत्रो में बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। कार्यवाही के दौरान 40 मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल धनराशि 4000,00/ रूपये के माननीय न्यायालय के चालान किए गए तथा संधिक्त रूप से घूम रहे 10 व्यक्तियों के चालान पुलिस अधिनियम में कर ₹2500 का जुर्माना किया गया।