देहरादून। फाइनेंस किये गये वाहनों व अन्य महंगे सामानों को अन्य लोगों को बेचकर उनके साथ धोखाधडी करने वाले पति-पत्नी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा लोगों को विश्वास में लेने के लिये रेंटल बाइक्स की खरीद फरोख्त की कंपनी खोली गई थी। लोगों को जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर अभियुक्त वाहनों व अन्य महंगे सामानों को उनके नाम पर फाइनेंस कराते थे।
यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। वादिनी श्रीमती श्योमली पत्नी अपराजित निवासी प्रेमनगर, देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति की मुलाकात अमन जयसवाल नाम के व्यक्ति से हुई थी। जिसके द्वारा ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक की खरीद फरोख्त की कम्पनी संचालित की जा रही थी। अमन द्वारा वादिनी के पति को अपनी कम्पनी में पार्टनर बनाने का लालच देकर उनके नाम से स्कूटी, मोबाइल फोन तथा टेवलेट फाइनेंस करवाया गया। बिजनेस में पार्टनरशिप के एवज में धोखाधडी करते हुए 2,54,000/- रू0 हडप लिये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर 05.03.2024 को अमन जयसवाल आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपनी पत्नी संजना सिंह के साथ मिलकर ओम साई ट्रेडर्स के नाम से रेंटल बाइक खरीद फरोख्त की एक कम्पनी बनाई गई थी। जिसमें उसके द्वारा अमन बेनीवाल नाम के व्यक्ति को मैनेजर रखा गया था। अभियुक्त अमन द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोगों को फाइनेंस पर बाइक व कार खरीदकर अपनी कम्पनी में रेन्ट पर लगवाने तथा उससे अच्छा मुनाफा होने का लालच देकर अपने विश्वास में लिया जाता था। उक्त फाइनेंस किये हुए वाहनों को आगे अन्य लोगों को बेचकर धोखाधडी की जाती थी। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है । उसका व उसके मैनेजर का नाम एक जैसा होने का फायदा उठाते हुए अभियुक्त अमन जयसवाल द्वारा अपने मैनेजर के नाम की आई०डी० का प्रयोग कर फाइनेंस पर कई वाहनों को खरीदा गया था।
अभियुक्त फाइनेंस पर खरीदे हुए उक्त वाहनों को सीधे-साधे लोगों को विक्रय कर देता था तथा बाद में फाइनेंस की किश्त नहीं चुकाने के कारण फाइनेंस कम्पनी द्वारा उक्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया जाता था। अभियुक्त द्वारा कई लोगों को इसी प्रकार अपने विश्वास में लेकर उनके नाम से दोपहिया, चार पहिया वाहन, महंगे टैबलेट, स्मार्ट वॉच आदी फाइनेंस करवाये गये थे, जिन्हें अभियुक्त द्वारा धोखाधडी से आगे कई लोगों को विक्रय किया गया था।
अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अपनी पत्नी व अन्य साथी के साथ लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई थी, परन्तु अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गयी।
आज 24-10-24 को अभियुक्त अमन कुमार जयसवाल तथा उसकी पत्नी संजना सिंह को मुखबिर की सूचना पर ठाकुरपुर रोड बसंत कुंज लेन नंबर 01 से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक कार आई-20 हयून्डे कम्पनी तथा 02 मोटर साइकिल बरामद की गई।