*नकाबपोशों को एसएसपी ने किया बेनकाब।*
*नगर निगम सेलाकुई में कार्यरत कर्मचारी निकला घटना का मास्टर माइण्ड।*
*बुजुर्ग दम्पत्ति का परिचित था अभियुक्त, दिनचर्या की थी पूरी जानकारी*
*जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में अभियुक्त ने 3 अन्य साथियों के साथ बनाई थी लूट की योजना।*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू व मोटर साइकिल हुई बरामद।*
*घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा ₹ 10000/- के पुरस्कार से किया पुरस्कृत*
देहरादून। 13 अक्टूबर 2024 को सभावाला निवासी शमशेर सिंह पुत्र स्व फूल सिंह निवासी सभावाला ने थाना सहसपुर पर सूचना दी कि सुबह एक युवक और 2 अन्य युवकों द्वारा उनके हाथ-पैर बांधकर मुंह मे कपडा ठूंस दिया। अभियुक्तों द्वारा चाकू लगाकर उन्हें धमकाते हुए घर में रखी नगदी व जेवर उनके हवाले करने की बात कही गयी। वे उन्हें घसीटकर घर की रसोई के दरवाजे तक ले गये। इसके बाद तीनों व्यक्तियों द्वारा उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इस बीच उनकी पत्नी के चिल्लाने से घर में काम करने वाली नौकरानियां जाग गई।
उनकी पत्नी द्वारा हिम्मत दिखाते हुए घर में बंधे कुत्ते को खोल दिया, जिससे तीनों व्यक्ति मौके से भाग गये। सूचना के आधार पर थाना सहसपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध अभियुक्तों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही पूर्व में घटित लूट की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा अन्य माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ विपिन उर्फ पोपिन को सभावाला तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में घटना में शामिल 03 अन्य अभियुक्तों के समबन्ध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों 01: आकाश कुमार उर्फ कुनाल 02: राजन पुत्र नरेश तथा 03: अमित कुमार सहारपुर रोड स्थित दरगाह के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू, तथा 01 मोटर साइकिल बरामद की गई।