देहरादून। नवमीं के दिन 11 अक्टूबर की आधी रात से 20 दिन के लिए गंगनहर बंद हो जाएगी। पर इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर की पैड़ी में गंगा जल की कमी नहीं होगी। दशहरे पर हर वर्ष गंगनहर को सफाई और मरम्मत आदि कार्य के लिए हर साल 20 दिन के लिए बंद किया जाता है।
गंगनहर यूपी के सिंचाई विभाग के अधीन है। विभाग का कहना है कि बंध बनाकर अविरल गंगा से हरकी पैड़ी पर पर्याप्त गंगा जल को डायवर्ट किया जाएगा। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगनहर बंदी के बावजूद हरकी पैड़ी पर स्नान करने में कोई असुविधा नहीं होगी। गौरतलब है कि हर साल दशहरा पर्व पर उत्तरी खंड गंगनहर को मरम्मतीकरण के लिए बंद किया जाता है।