देहरादून। उत्तराखंड में निजी पंजीकृत आयुष चिकित्सक भी आकस्मिक एवं आपातकालीन स्थिति में रोगियों की जान बचाने के लिए अंग्रेजी दवाइयां (एलोपैथिक) का प्रयोग कर सकेंगे। निदेशालय ने शासन से प्राइवेट आयुष चिकित्सक को भी आपातकालीन स्थिति में एलोपैथिक दवाओं के प्रयोग की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। इस पर शासन की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस संबंध मेंं डा. अखिलेश कुमार भटनागर की ओर से शासन को इस संबंध में पत्र भेजकर अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था। इसके जवाब में शासन में संयुक्त सचिव की ओर से निदेशक आयुष को पत्र भेजकर अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अब आपातकालीन स्थिति में आयुष के डाक्टर भी मरीज को अंग्रेजी दवाइयां लिखकर दे सकते हैं।