• सरकार आपके द्वार की तर्ज पर देहरादून के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र भाऊवाला में लगाया गया बहुद्देशीय शिविर
• दिव्यांग एवं वृद्ध पेंशन जैसी सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़ें, इसके लिए डीएम ने शिविर में ही की पेंशन स्वीकृत कर मौके पर जारी किये गए प्रमाण पत्र
• सैकड़ों लोगों ने उठाया बहुद्देशीय शिविर का लाभ, भारी संख्या में पंहुचे शिविर में, अधिकतर शिकायतों को मौके पर ही निपटाया
देहरादून। DM सविन बंसल की अध्यक्षता में पुंडीर फॉर्म भाउवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर उपस्थित रहे।
शिविर में जनमानस की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं दी गई जानकारी, मौके पर ही दिया लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। आज शिविर में 330 शिकायत प्राप्त हुई, अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
समाज कल्याण विभाग शिविर में 13 दिव्यांग प्रमाण पत्र बने, 15 लोगों को व्हीलचेयर वितरित की गई, 2 वैशाखी, 1 कान मशीन, वृद्धावस्था पेंशन के 58 पेंशन, 02 आवेदन आफलाईन प्राप्त हुई, 23 निस्तारण, 40 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत, उत्तराखण्ड जलसंस्थान 04 लोंगों के बिल माफ किए, कुल 13 शिकायत प्राप्त हुई, अधिकतर का मौके पर निस्तारण शेष विभाग को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित।
पीएनबी लीड बैंक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रघानमंत्री जीवन ज्योति योजना 15 आवेदन स्वीकृत किये तथा अटल पेेंशन योजना के 04 आवेदन स्वीकृत।
बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग 71, विद्युत 54, वन विभाग 18, खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर 24, पेयजल 7, सिंचाई विभाग 7, पुलिस 05, एसएलओ 13, जिला पंचायत 05, आबकारी 1, चिकित्सा 2, जिला पंचायतीराज 09, शिक्षा विभाग 07, उरेडा 07, पशुपालन 03, नलकूप 04, शस्त्र अनुभाग 1, लघु सिंचाई 01, परिवहन 3, पर्यटन 01, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय 01, इडिस्ट्रक्ट मैनेजर 01, एसओसी, 01, श्रम विभाग 13, समाज कल्याण 04, कृषि 02, खण्ड विकास अधिकारी विकासनगर 02, उद्यान विभाग 01, पूर्ति विभाग 12, लोनिवि 22 जल संस्थान से 28 शिकायत प्राप्त हुई।