उपनल व पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुआ करार
दुर्घटना बीमा के साथ ही अन्य सुविधाएं भी देगा बैंक
देहरादून। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) के माध्यम से विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये की धनराशि एकमुश्त प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में उपनल व पंजाब नेशनल बैंक के बीच अनुबंध हुआ है। बता दें कि राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में उपनल के माध्यम से 25 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं।
मंगलवार को सैनिक कल्याण मंत्री के हाथीबड़कला स्थित आवास पर उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि व पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड सच्चिदानंद दुबे ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। जिसके तहत पंजाब नेशनल बैंक दुर्घटना बीमा के साथ ही उपनल कर्मियों को अन्य सुविधाएं भी प्रदान करेगा।
उपनल कर्मी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बैंक 50 लाख रुपये की धनराशि उनके आश्रित को प्रदान करेगा। एक वित्तीय वर्ष के अंतराल में कार्मिकों का उनके वेतनानुसार 40 से 100 चेक की सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक माह के अंतराल में कार्मिकों को उनके वेतनानुसार दो से पांच आरटीजीएस, एनईएफटी, डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा भी निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।
वहीं, उपनल कर्मी को मकान, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण लेने पर बैंक की ओर से लिए जाने वाले प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट एवं बोनांजा आफर के अंतर्गत 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।