देहरादून। भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने अमरीक गैंग के सदस्यों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने धोखाधड़ी के अभियोग में फरार चल रहे 02 अभियुक्तों की संपत्ति की कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त किए। पुलिस ने कहा कि जल्द ही अभियुक्तों की संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। थाना राजपुर पुलिस ने अभियुक्त संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि के खिलाफ वादी श्री गोविंद सिंह पुंडीर की रिपोर्ट के आधार पर भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लेने का मुकदमा किया है।
पुलिस का कहना है कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध पूर्व में न्यायालय से गैर जमानती वारेंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। परंतु अभियुक्तों के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त किए गए। अभियुक्तों के आवास पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तों के निर्धारित अवधि में न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर पुलिस द्वारा 3 सितंबर को दोनों अभियुक्तों संजय गुप्ता पुत्र राकेश कुमार तथा संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की वारंट प्राप्त किया गया।
उक्त अभियोग में पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्तों के पुत्रो सहित कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त रणवीर को भी वारंट बी पर देहरादून लाया गया है।