देहरादून। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। सुशील कुमार अपने सेवाकाल में उत्तराखंड सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
राज्य में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव चुनाव होने हैं। सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव से पहले यह नियुक्ति कर दी है। अब पूर्व आईएएस सुशील कुमार की नियुक्ति के बाद स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सकेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। सरकार ने हाईकोर्ट में अक्टूबर तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर शपथ पत्र दिया है।
पंचायत सचिव की ओर से राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं।