पांच सितंबर से मेडिकल काउंसिल लागू करेगा इस नयी व्यवस्था को
देहरादून। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र अब आनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। यह प्रक्रिया आगामी पांच सितबंर से शुरू हो जाएगी। पंजीकरण की सूचना संबंधित चिकित्सक को उनकी मेल-आइडी पर भेजी जाएगी। पंजीकरण संबंधित समस्त भुगतान भी आनलाइन माध्यम से ही लिया जाएगा। आफलाइन पंजीकरण व भुगतान अब बंद हो गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में वर्ष 2017 में आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू की थी। पर चिकित्सकों के लिए आफलाइन का विकल्प भी खुला रखा था। पर 17 जून से एमबीबीएस, एमडी, एमएस और अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले चिकित्सकों के लिए आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था बंद कर दी गई।
मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डा. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि पंजीकरण एवं अन्य समस्त कार्य अब आनलाइन मोड पर ही किए जा रहे हैं। शुल्क भी आनलाइन ही लिया जा रहा है। यूपीआइ/गूगल-पे/पेटीएम या नगद भुगतान स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी पांच सितंबर से समस्त चिकित्सक मेडिकल काउंसिलग की वेबसाइट www.ukmedicalcouncil.org पर जाकर अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र स्वयं डाउनलोड कर पाएंगे। इसकी सूचना उन्हें मेल-आइडी पर दी जाएगी।