-रिश्ते-नातों की पवित्रता बनी रहनी चाहिए : त्रिवेंद्र
-बोले, मुझे विजय बनाने के लिए मेरी माताएं-बहने स्वयं त्रिवेन्द्र बन जाती हैं
देहरादून। हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारा समाज प्रेम से रहे, सद्भाव से रहे और सबसे बड़ी चीज जो हमारे सामाजिक रिश्ते-नाते हैं वह बरकरार रहने चाहिए, उनकी जो पवित्रता है वह बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से देहरादून, हरिद्वार में बसे हैं और यहां हमारा आपस में प्यार ही है जो हम सबको रक्षाबंधन पर बंधेंगे रक्षा सूत्र की तरह एक दूसरे को मजबूती से जोड़ता है।
हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि बालावाला में बदरी केदार सहयोग समिति द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर बालावाला, नथुवावाला रक्षाबंधन समारोह में बालवाला, नथुवावाला , शमशेरगढ़, गूलर घाटी, तूनवाला, मियांवाला, हार्रा वाला, रांझावाला, रायपुर, मोहकमपुर, जोगीवाला, नत्थनपुर, माजरी, गढ़ निवास, नकरौंदा आदि क्षेत्रों से एकत्रित सैकड़ो महिलाओं का सांसद ने लोकसभा चुनाव में भारी भरकम वोटो से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया।
कहा कि मुझे जीतने के लिए माता बहने स्वयं त्रिवेंद्र बनाकर मोर्चा संभालती हैं और मुझे इस बात का बहुत अभिमान है। उन्होंने कहा कि रक्षा-बंधन के दिन राखी बाँधने की बहुत पुरानी परम्परा है। रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है जहाँ पर सभी बहन और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन, रक्षा का दायित्व लेते हैं और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाते हैं। हिंदू धर्म में भी राखी का बहुत महत्व होता है। यह बात जरूरी नहीं होती कि जिनको बहनें राखी बाँधे वे उनके सगे भाई हो, बहने सभी को राखी बाँध सकती हैं और सभी उनके भाई बन जाते हैं। इस दिन बहन भाई के लिए मंगल कामना करती हुई उसे राखी बाँधती है। भाई उसे हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देता है। रक्षा बंधन भाई बहन के पावन स्नेह का त्योहार है।
उन्होंने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह आज भी बहनों ने दोगुने उत्साह से अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है और बहनों का आशीर्वाद ऊर्जा का संचार करता है। भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ मेरी सभी बहने स्वस्थ रहे समृद्ध रहे।
बदरी केदार सहयोग समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह रावत ने उपस्थित सभी मातृ-शक्तियों एवं बहनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी बहनों को रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर बदरी केदार सहयोग समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह रावत, महामंत्री अशोक राज पंवार, कार्यक्रम संयोजक सविता पंवार, सहसंयोजक लक्ष्मी नेगी, डॉ. बबीता रावत, पुष्पा भारद्वाज, पुष्पा बडथवाल, नगीना रानी, लक्ष्मी रावत, भवानी राणा, संगीता बिजलवाण, पूनम सती, मीना कन्डारी , पिन्की क्षेत्री, बसंती बिष्ट, पार्षद नरेंद्र बिष्ट, स्वर्ण सिंह चौहान और जगजीत सेमवाल, संजय चौहान, रोहित पाल, प्रवीण बडोनी, महेंद्र सोलंकी, खेमराज उनियाल, करण सिंह रावत के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।