अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं होने पर प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
देहरादून। उत्तराखंड में कई बड़े अस्पताल बिना अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र के चल रहे हैं। यदि इन अस्पतालों में आग की कोई बड़ी घटना होती है, तो उस पर काबू करना काफी मुश्किल होगा। कुछ महीने पहले ही राज्य सरकार ने अस्पतालों के लिए अग्नि सुरक्षा संबंधी एसओपी जारी की थी, पर ये अस्पताल सुरक्षा मानकों के उल्लंघन में सबसे आगे हैं। अग्नि सुरक्षा के मानक पूरे न करने वाले ये अस्पताल आयुष्मान योजना में भी संबद्ध हैं। अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सख्ती दिखाते हुए अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं होने के कारण आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध 27 निजी अस्पतालों की सूचीबद्धता अस्थाई रूप से निरस्त की है।
प्राधिकरण के निदेशक डा. वीएस टोलिया ने इस संबंध में अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रदेश 27 अस्पतालों की फायर एनओसी नहीं होने के कारण अस्थाई रूप से डिइंपैनल किया गया है। जब तक ये अस्पताल अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त नहीं कर लेते हैं, तब तक आयुष्मान योजना के अंतर्गत नए मरीजों को उपचार के लिए भर्ती नहीं कर सकेंगे। हालांकि वर्तमान में भर्ती मरीजों का उपचार जारी रहेगा। नोटिस में कहा गया है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों को निश्शुल्क इलाज की सुविधा देने के लिए अस्पताल जल्द प्राधिकरण को फायर एनओसी उपलब्ध कराएं।
निम्न अस्पतालों को भेजा गया नोटिस
सुभारती अस्पताल देहरादून, आनंद हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा, देवभूमि हास्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर हरिद्वार, डा. तुरना सर्जिकल हास्पिटल सितारगंज, गोविंद हास्पिटल देहरादून, कृष्ण हास्पिल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर ऊधमसिंहनगर, महाजन हास्पिटल रुद्रपुर, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हास्पिटल रुद्रपुर, ओजस हास्पिटल ज्वालापुर हरिद्वार,पगिया हास्पिटल काशीपुर, पनेशिया अस्पताल ऋषिकेश, प्रज्ञा हास्पिटल झबरेड़ा हरिद्वार, प्रयास हास्पिटल खटीमा, सहोता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ऊधमसिंहनगर, स्वास्तिक हास्पिटल काशीपुर, तपन हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा, चारधाम हास्पिटल देहरादून, देवकी नंदन हास्पिटल काशीपुर, डा. कोहली लेप्रोस्कोपिक मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ऋषिकेश, जोशी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल सेलाकुई देहरादून, लाइफ लाइन सुपर स्पेशलिटी एंड केजीएन मेडिकल सेंटर रानीपुर हरिद्वार, नवीन आई हास्पिटल रुड़की, नेत्रम आई केयर देहरादून, पनेशिया अस्पताल देहरादून, श्रीराम आई केयर एंड नर्सिंग होम रुद्रपुर, स्पंदन हार्ट सेंटर ऋषिकेश व स्पर्श हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खटीमा।