देहरादून। म्यामांर में फंसे उत्तराखंड के व्यक्तियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार के प्रयास चल रहे हैं। म्यामांर में फॅसे जनपद देहरादून निवासी व्यक्तियों के विवरण को उनके परिजनों द्वारा कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध कराया जा सकता है।
म्यांमार की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बंध में देहरादून में निवासरत ऐसे सभी व्यक्ति, जिनके परिजन म्यांमार में फंसे हुए है, वे अपने परिजनो के सम्बंध में सूचना कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध करा सकते है। जिससे उन्हें म्यांमार से सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही की जा सकें।
सूचना के साथ म्यांमार में फंसे व्यक्ति का निम्न विवरण उपलब्ध कराना आवश्यक है:-
(1)- फंसे हुए व्यक्ति का नाम व स्थानीय पता
(2)- म्यांमार का पता
(3)- मोबाइल नम्बर/ई-मेल आई0डी0
(4)- पासपोर्ट नम्बर