देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री से स्वास्थ्य विभाग एवं उच्च शिक्षा से संबंधित विषयों पर जानकारी ली।
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इससे पहले ही हाल में दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी आदि नेताओं से मुलाकात की थी। ये सभी फोटो वायरल हुई थी।
डा. धन सिंह रावत की प्रधानमंत्री से मुलाकात काफी चर्चा में रही थी। प्रधानमंत्री के साथ जिस आत्मीयता से उनकी मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई थी, उसके कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे थे। उससे उत्तराखंड की राजनीति का तापमान बढ गया था। हालांकि, डा. धन सिंह रावत की इस मुलाकात को सामान्य बताया गया था।