देहरादून। पेरिस में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारत को पहला कांस्य पदक दिलाने पर मनु भाकर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद हरिद्वार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य नेताओं समेत उत्तराखंड के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनुभाकर से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इस जीत ने भारत को उत्साहित किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने पर X पर मनु भाकर @realmanubhaker जी को हार्दिक बधाई। कहा कि ओलम्पिक 2024 में यह देश का पहला मेडल है, मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।
पूर्व सीएम और सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने X पर लिखा कि शाबाश मनु! भारतीय ओलंपिक इतिहास में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय निशानेबाज बनने पर मनु भाकर जी को हार्दिक बधाइयाँ।
#ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने पर आपने हर भारतवासी को गौरवान्वित किया है। भविष्य के प्रयासों के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
पेरिस ओलंपिक में भारत के चार सितारे उत्तराखंड से हैं। यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में अंकिता ध्यानी, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन, 20KM वाक रेस में परमजीत सिंह बिष्ट और पैदल चाल मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार सभी होनहारों खिलाडियों को जीत के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस जीत पर गौरव के पल ,आप सब को हार्दिक बधाई ओलंपिक में भारत का खाता खुला मनु भाकर को भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीतने की हार्दिक शुभकामनाएं ।
मनु भाकर पहली महिला शूटर हैं, जिन्होंने देश के लिए शूटिंग में कोई पदक जीता