जिला चिकित्सालयों में संचालित आयुष विंग को मिले विशेषज्ञ चिकित्सक
देहरादून: प्रदेश के जिला चिकित्सालयों में संचालित आयुष विंग में 25 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इनमें काय चिकित्सा , शल्य तंत्र, पंचकर्म, धनवंतरी शालक्य (नेत्र रोग), रोग निदान एवं विकृति विज्ञान, बाल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, रस शास्त्र, कौमारभृत्य आदि विशेषज्ञता के चिकित्सक शामिल हैं।
ये सभी चिकित्सक रोटेशन के आधार पर अपनी सेवाएं देंगे। आयुष सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने आयुर्वेद विभाग में तैनाती आदेश जारी किए हैं।
टिहरी जिले में डा. पंकज रतूड़ी, डा. तुषिता बधानी, पिथौरागढ़ में डा. यामिनी, डा. अतुल बडोनी, देहरादून में डा. नेहा जोशी, चमोली में डा. विपुल बड़थ्वाल, उत्तरकाशी में डा. प्रीति सिंह, डा. अतुल जोशी, रुद्रप्रयाग में डा. गीतिका आर्या, डा. दिव्या पाठक, डा. उदय नारायण पांडेय, डा. नीलम सजवाण, चंपावत में डा.इकरा खान, डा.भास्कर मेंहदीरत्ता, पौड़ी में डा. नीता शैलानी, डा. डीपी सिंह, अल्मोड़ा में डा. पंकज कुमार, हरिद्वार जिले में डा. सौरभी सोनकर, नैनीताल में डा. रजना आर्या, बागेश्वर में डा. अन्नू वर्मा, डा.बलराज टम्टा, डा. विजय कुमार, ऊधमसिंह नगर जिले में डा. पंकज राय, डा. संदीप कुमार को तैनात किया गया। इन डॉक्टरों की तैनाती से अब आयुर्वेद चिकित्सा से उपचार कराने वाले मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगी।