-16 दुपहिया वाहनजब्त, 12 वाहनों का एम0वी0 एक्ट में किया चालान
– सडक किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया पुलिस ने
देहरादून। पुलिस ने सड़कों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त किया। सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी पुलिस का डंडा चला और चालान किए गए।
कुछ वाहन चालकों द्वारा अपनें वाहनो को मार्ग पर ही खडे किये जाने की प्रवृति तथा सड़क किनारे किये गए अस्थाई अतिक्रमण तथा नो पार्किंग जोन में वाहन खडा कर यातायात बाधित होने के कारण आमजन हो होने वाली परेशानियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादूनको निर्देश पर अभियान चलाया गया। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निर्देशो के अनुपालन में कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा आज थाना डोईवाला क्षेत्रांतर्गत मियांवाला फ्लाईओवर के नीचे व आस-पास के स्थानो पर अनावश्यक रूप से खड़े 16 दुपहिया वाहनों को जब्त कर वाहनो को क्रेन से टोईंग कराकर चौकी हर्रावाला लाया गया। यातायत नियमो का उल्लघंन करने वाले व नो पर्किग जोन मे खडे 12 वाहनों का चालान नियमानुसार एमवी एक्ट मे किया गया।
इसके अतिरिक्त चौकी क्षेत्र हर्रावाला मे यातायात के सुचारू संचालन हेतु सडक के किनारे अवैध रूप से किये गये स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया तथा उक्त कार्यवाही मे उल्लंघनकर्ताओ का चालान पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया।