हरिद्वार। हरिद्वार के नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के नेतृत्व में सैंकड़ों समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया। निर्वावित सांसद त्रिवेंद्र रावत को चुनाव में मिली विजयश्री की पगड़ी पहनाई और फूलमालाओं से लाद दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के कार्यालय पर पहुंचे नव निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं संग खूब सेल्फी कराई और चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा ने उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से हरिद्वार के सांसद निर्वाचित हुए है। हरिद्वार का सर्वागीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करना और किसानों के हितों की रक्षा के लिए वह संकल्पवद्ध है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा में कोई कमी नही छोड़ेंगे। जनता से सीधा संवाद करेंगे। जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के सरल स्वभाव को देखकर जनता बेहद प्रफुल्लित दिखाई दी। इस दौरान उत्साह से सराबोर कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा के निर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की ईमानदार छवि और मुख्यमंत्री रहने के दौरान किए गए विकास कार्यो से प्रभावित होकर हरिद्वार की जनता ने वोट किया और एक बड़ी जीत भाजपा को दी है। त्रिवेंद्र सिंह रावत क्षेत्र का विकास करने को लेकर बेहद संजीदा है। उनकी दूरदर्शी सोच का लाभ हरिद्वार की जनता को मिलेगा। हरिद्वार लोकसभा में विकास कार्य तेजी के साथ होंगे।
स्वागत करने वालों में प्रदीप चौहान ग्राम प्रधान पंजनहेडी, ठाकुर सुशील चौहान, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, विक्रम भुल्लर, पंकज चौहान ग्राम प्रधान मिस्सरपुर, सोहनवीर पाल जिला पंचायत सदस्य, मायाराम कश्यप ग्राम प्रधान अजीतपुर, विपिन चौधरी, जिला मंत्री विवेक चौहान, जिला मंत्री योगेश चौहान, रिंकी मंडोली उप प्रधान, मिथिलेश शर्मा, सुनील जायसवाल, सुरजीत चौहान, विवेक चौहान, बोसी रामनिवास, अरविंद कश्यप, अजय मलिक, नवीन, चंदन चौहान, ओंकार, शशिकांत, विपिन चौहान, धीरेंद्र चौधरी, मोहित, राजकुमार, अनिल चौहान, नरेंद्र कश्यप, अरविंद चौहान, वीरेंद्र शर्मा, मनोज सैनी, श्रवण चौहान, राहुल चौहान, परमिल चौधरी, सुरेंद्र चौहान, नीतीश बालिया, नितिन वालिया, अर्जुन चौहान, आकाश, लकी, ऋषभ, रवि, संजय चौहान, भारत भूषण, अवनीश चौहान, शिवम चौहान, कुंवर पाल, विकास, लंकेश, प्रमोद चौहान, सौरभ चौहान, राहुल कश्यप, सोम चौहान, कृष्ण पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।