उत्तरकाशी। मंगलवार की देर रात उत्तरकाशी की ओर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 3 महिलाओं की मृत्यु की सूचना मिली है। जबकि 26 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। हादसेे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट भी अस्पताल पहुंच गए।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बस में कुल 29लोग सवार थे l पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि बस में सवार सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। 26 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जिलाधिकारी स्वयं अस्पताल में मौजूद है और घायलों की शिफ्टिंग और उपचार की निगरानी कर रहे हैं। हादसे में घायल रमेश चंद्र तिवारी 62 वर्ष उनकी पत्नी गीता 59 वर्ष और एक अन्य महिला दीपा पांगती 55 वर्ष सभी निवासी हल्द्वानी को उपचार के लिए एम्स रेफर कर दिया गया है। अभी तक कुल पांच घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है l
यह हादसा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास हुआ। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, वन, फायर, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी व राजस्व विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची। गंगनानी व हरसिल सहित अन्य जगहों से मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी स्थल के लिए भेजी गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रेस्क्यू टीमो को तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस पर सभी घायलों को खाई से निकाला गया।