देहरादून। शहर के नामी बिल्डर सतेंद्र साहनी ने एक बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। साहनी की आत्महत्या के मामले में दून पुलिस ने अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रेसकोर्स निवासी सतेंद्र सिंह साहनी बाबा ने शुक्रवार को लगभग 11.30 बजे सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 52 साल के सतेंद्र साहनी के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने गुप्ता ब्रदर्स को गिरफ्तार कर लिया। सतेंद्र सिंह साहनी(बाबा) के पुत्र रणवीर ने राजपुर थाने में ब्लैकमेल,उत्पीड़न, धमकी व आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर 7 नेहरु रोड,डालनवाला निवासी अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। सतेंद्र साहनी ने सुसाइड नोट पीएम मोदी व सीएम धामी को सम्बोधित कर लिखा है। साहनी ने सुसाइड नोट में अपने सभी प्रोजेक्टों का जिक्र किया है।
इसके बाद गुप्ता ब्रदर्स से मुलाकात व प्रोजेक्ट्स में साझेदारी का जिक्र कर पूरी कहानी लिखी है। साहनी ने लिखा है कि गुप्ता ब्रदर्स के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। भाजपा नेता बलजीत सोनी ने अच्छे माहौल में उनकी मुलाकात गुप्ता बंधुओं से कराई थी। इससे पहले बलजीत सोनी का दून के प्रसिद्ध उद्योगपति विंडलास से भी विवाद सामने आया था। एक जमीन के घपले में विंडलास को जेल भी हुई।
पुलिस के अनुसार प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान हुए झगड़े के बाद गुप्ता ब्रदर्स ने साहनी के खिलाफ सहारनपुर में मुकदमा दर्ज करवा दिया। गुप्ता ब्रदर्स दोनों प्रोजेक्ट अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे। 16 मई को सतेंद्र साहनी ने स्थानीय पुलिस को अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता द्वारा किये जा रहे कृत्यों, धमकियों उत्पीडन और ब्लैकमेलिंग के सम्बन्ध में सूचित किया था। सहारनपुर पुलिस ने शुक्रवार को साहनी को थाने में बुलाया था। इसी के बाद घबराकर साहनी ने आत्महत्या कर ली। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि गुप्ता ब्रदर्स ने साहनी के बेटे व दामाद को भो फंसाने की धमकी दी थी। इसी से परेशान होकर सतेंद्र साहनी ने आज आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि गुप्ता ब्रदर्स का दक्षिण अफ्रीका में भी लंबा कारोबार रहा है। वहां भी अन्य गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ भ्र्ष्टाचार के मामले चल रहे हैं।
. प्रथम सूचना रिपोर्ट
First Information contents (प्रथम सूचना तथ्य):
नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा में, थाना प्रभारी महोदय थाना राजपुर देहरादून । 24/5/24 प्रार्थी रणबीर सिंह साहनी पुत्र सतेन्द्र सिंह साहनी निवासी 119-D रेसकोर्स नम्रता पूर्ण निवेदन करता हूं कि प्रार्थी के पिता श्री सतेन्द्र सिंह साहनी को एक श्री अजय कुमार गुप्ता पुत्र श्री शिव गुप्ता निवासी 7 नहेरु रोड़ डालनवाला देहरादून व श्री अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्री श्यामलाल गुप्ता निवासी 7 नेहरु रोड़ डालनवाला देहरादून द्वारा निरन्तर ब्लैक मेल व डराया धमकाया जा रहा था। प्रार्थी के पिता द्वारा इस क्रम में एक विस्तृत शिकायत दिनांक 16.05.23 को स्थानीय पुलिस को दिया था जिसमें उपरोक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता और श्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा किये जा रहे कृत्यों, धमकियों उत्पीडन और ब्लैकमेलिंग के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित किया था। उपरोक्त अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता पर मेरे पिता पर उनके दोनो प्रोजेक्ट उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे और अपनी व अपने परिवार की जान माल के खतरे की आंशका व्यक्त की थी।
इस क्रम में श्री अनिल कुमार गुप्ता व श्री अजय कुमार गुप्ता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुये अपना झूठा पता और कूट रचित प्रपत्रों के आधार पर बिना क्षेत्र अधिकार के सहरानपुर में झूठी शिकायत पुलिस में दी गई थी। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा बार बार मेरे पिता को वहां बुलाया जा रहा था और पुलिस ने आज सुबह तक पेश होने का समय दिया था जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा घबराये हुये थे। इस दौरान उन्होने निरन्तर गुप्ता बंधुओं से धमकियां मिल रही थी वह कल सुबह तक दोनो कम्पनियाँ मेरे नाम करो नहीं तो तुम तुम्हारा दामाद भी जेल जाने के लिये तैयार रहो या ऐसी नौबत ला देंगे के तुम खुद ही आत्महत्या कर लोगे । तुमने हमारा प्रभाव तो देख ही लिया है। वह रोज रोज के हो रहे उत्पीड़न बेइज्जती व धमकियों से अत्यंत परेशान थे और बेटे व दामाद का नाम भी झूठे रुप से फंसाये जाने के कारण बहुत घबराये हुये थे।
आज सुबह मेरे पिता घर से करीब 9 बजे बिना बताए निकल गए और कुछ देर बाद मुझे पता चला उनके द्वारा सहस्रधारा रोड़ पैसेफिक गोल्फ की आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। उनकी जेब से एक सुसाईड नोट मिला है। सुसाइड नोट में भी मेरे पिता द्वारा उनके प्रति अनिल कुमार गुप्ता व अजय गुप्ता द्वारा दी जा रही धमकीयों, भयादोहन, अपकर्षण का उल्लेख है । उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे पिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया गया है।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि कृपा कर मेरी रिपोर्ट दर्ज कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा की जाए वह हमारे परिवार की सुरक्षा प्रदान करने की कृपा की जाए । दिनांक 24/5/24 Sd अंग्रेजी अपठित प्रर्थी श्री रनबीर सिंह साहनी पुत्र सतेन्द्र सिंह साहनी निवासी, 119-D रेसकोर्स देहरादून पूर्ब में दी गई शिकायत दिनांक 16/5/24 को के प्रति संलग्न है। जेब से मिला ओरिजनल सुसाईट नोट जो कि इंगलिश में लिखा गया है संलग्न है। Sd अंग्रेजी । नोट – मै का० प्रमाणित करता हूँ कि तहरीर कि नकल शब्द ब शब्द टाईप की गयी कोई भी शब्द घटाया बढाया नही गया है। का0 1732 मोहन सिंह थाना राजपुर देहरादून दिनांक- 24.05.2024
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: –
01: अनिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्याम लाल गुप्ता निवासी: 07 कर्जन रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 51 वर्ष
02: अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी उपरोक्त मूल पता: 69 मिशन कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र- 58 वर्ष