अलग-अलग राज्यो से चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मिले फर्जी, संबंधित ट्रैवल एजेंसीज/ ट्रेवल एजेंटों के विरुद्ध दर्ज किए गए अभियोग
फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक कोतवाली ऋषिकेश में 20 तथा कोतवाली विकासनगर में 04 अभियोग किये गये हैं पंजीकृत, दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के 03 ट्रैवल एंजेसी संचालकों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
देहरादून। ऋषिकेश क्षेत्र में बनाए गए अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने कई फर्जी पाए गए। इस पर ऋषिकेश कोतवाली में 6 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी/ ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किए गए।
1- राजस्थान से आये 36 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी भैरू लाल मेहता पुत्र चम्पालाल, निवासी: कुराड तह0 कनवास कोटा ग्रामीण राजस्थान की तहरीर पर लोकल ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
2- छत्तीसगढ से चार धाम यात्रा पर आए 60 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ट्रैवल एक्सपीटीशन दिल्ली के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी संदीप कुमार जैन पुत्र एस0सी0 जैन निवासी गोल मार्केट सैक्टर 8 भिलाई सुपेलादुर्ग छत्तीसगढ की तहरीर पर ट्रैवल एक्सपीटीशन के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
3- नेपाल से आए 06 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी ललित कुमार तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी सर्लाही नेपाल की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
4- राजस्थान से 22 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के हॉलीडे टूर टैªवल्स से कराया था रजिस्टेªशन, वादी राकेश शेरा पुत्र ललित कुमार निवासी गांधी कालोनी सदर जैसलमेर राजस्थान की तहरीर पर हरिद्वार के हॉलीडे टूर ट्रेवल्स के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
5- ओडीसा से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हरिद्वार के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी रामकृष्ण पाडी, पुत्र रमेश चन्द्र पाडी निवासी प्रमानंदपुर शेरगडा गंजम ओडिसा की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।
6- उत्तर प्रदेश से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, आगरा के लोकल ट्रैवल एजेंट से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी सोमवीर पुत्र रनसुख निवासी आगरा सिटी थाना ताजगंज तहसील सदर आगरा उत्तर प्रदेश की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।