SDRF ने गहरी खाई से तीन घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
देहरादून। सोमवार को राजपुर क्षेत्र के तहत शिखर फाल के नजदीक एक वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। जिसमें से तीन लोगों को गहरी खाई से निकालकर एसडीआरएफ की टीम ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जबकि वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होने की सूचना मिली है।
आज सुबह तीन बजे CCR, देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि राजुपुर क्षेत्रान्तर्गत शिखर फॉल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक लक्ष्मी रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। पता चला कि वाहन थार (UK01D3333) शिखर फॉल के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में 05 लोग (03 पुरूष, 02 महिला) सवार थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा 03 घायलों (02 पुरुष, 01 महिला) को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। सूचना के अनुसार जबकि 01 पुरुष व एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी जिनके शवो को वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन –
थार गाड़ी वाहन संख्या- UK01D 3333
नाम मृतक :-
1- आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी 34/3 तेग बहादुर रोड , डालनवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष।
(व्यवसाय- मर्चेंट नेवी में कार्यरत)
2- अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कालागढ़ थाना कैंट देहरादून उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड में कैफे का संचालन)
नाम घायलः
1- सागर नरूला पुत्र गुलशन कुमार निवासी 82 फतेह नगर दिल्ली उम्र 29 वर्ष
(व्यवसाय- अपना बिजनेस ( मैक्स अस्पताल में भर्ती))
2- युवराज बिष्ट पुत्र के.ओ.बिष्ट निवासी कालिदास रोड देहरादून उम्र 33 वर्ष
(व्यवसाय- मसूरी रोड स्थित कैफे का संचालन( मैक्स अस्पताल में भर्ती)
3- ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग धरमपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष।
(व्यवसाय-आर्किटेक्ट का काम( कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती)