उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की अंतर्विभागीय प्रतियोगिता
महिला एकल में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी ने जीता खिताब
महिला युगल मुकाबले में पुलिस विभाग की काव्यांजलि और प्राची की जोड़ी रही हिट
पुरुष सिंगल का खिताब शिक्षा विभाग के अजय पाल चौहान और डबल्स का खिताब पुलिस के मनीष और महेश की टीम ने कब्जाया
देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 9वीं अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 खिलाड़ियों के जोश और उमंग के साथ आज समाप्त हो गई। महिला एकल प्रतियोगिता में फाइनल में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी ने उत्तराखण्ड सचिवालय की विमला आर्या को 21-5, 21-14 से शिकस्त दी। जबकि महिला युगल मुकाबले के फाइनल में पुलिस विभाग की काव्यांजलि रावत एवं प्राची अवस्थी की जोड़ी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में शिक्षा विभाग की टीम की रचना एवं प्रियंका की जोड़ी को 21-16, 21-11 से हराया।
विशेष प्रमुख सचिव, खेल विभाग एडीजी श्री अमित कुमार सिन्हा, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, डीआईजी जन्मजेय खंडूड़ी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। आज समस्त सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए।, जिनके परिणाम निम्नवत् रहेः- पुरूष टीम इवेंट के सेमी फाइनल में कुमांऊ गढ़वाल शिक्षा विभाग द्वारा सचिवालय टीम को 2-1 से हराया गया, जबकि पुलिस विभाग की टीम द्वारा यूजेवीएनएल-1 की टीम को 2-1 से हराया। महिला एकल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी ने टीएचडीसी की भावना रावत को तथा उत्तराखण्ड सचिवालय की विमला आर्या ने शिक्षा विभाग की रचना को हराया। फाइनल में पुलिस विभाग की प्राची अवस्थी ने उत्तराखण्ड सचिवालय की विमला आर्या को 21-5, 21-14 से शिकस्त दी। महिला युगल के फाइनल में पुलिस विभाग की काव्यांजलि रावत एवं प्राची अवस्थी द्वारा बेहद रोमांचक मुकाबले में शिक्षा विभाग की टीम कीे रचना एवं प्रियंका को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी।
पुरुष सिंगल में अजय पाल चौहान शिक्षा विभाग ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पुलिस विभाग के युगल गौड़ को 21-19, 13-21, 22-20 से हराया। पुरुष ओपन डबल्स का फाइनल मैच पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के मध्य खेला गया। पुलिस विभाग के महेश कंडवाल और मनीष पांडे की जोड़ी ने शिक्षा विभाग के मनीष शाह और नवनीत को 21-16,21-17 और 21-12 से सीधे सैट में हराया।
क्लब के महासचिव श्री प्रमोद द्वारा बताया गया कि टीम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को ट्राफी के साथ क्रमशः रू0 25 हजार, रू0 20 हजार एवं रू0 15 हजार की नगद धनराशि प्रदान की गई। समापन समारोह में अर्न्तराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती पुनीता नागलिया, श्री राजीव वर्मा, श्री दिनेश कंडवाल, श्री दिनेश बौड़ाई, सचिवालय संध के अध्यक्ष श्री सुनील लखेड़ा उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष श्री महाबीर सिंह चौहान, महासचिव श्री प्रमोद कुमार, श्री एस0एस0 सजवाण संयोजक, श्री नरेन्द्र सिंह डुंगरियाल, कोषाध्यक्ष, श्री जे0पी0 मैखुरी संयुक्त सचिव, श्री संजय जोशी संयुक्त सचिव, श्री भूपेन्द्र बसेड़ा प्रधान सम्पादक प्रयास पत्रिका, श्री पुष्कर सिंह नेगी, डा0 आशीष कुमार मिश्रा, श्री संदीप कुमार, श्री राजीव नयन पाण्डेय, श्री रमेश बर्त्वाल, सुश्री सेानिया मलिक, सुश्री रंजना सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री जे.पी. मैखुरी द्वारा किया गया।