उत्तरकाशी। चारों धामों में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़,जाम व प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव मीनाक्षी सुंदरम को उत्तरकाशी में कैम्प कर सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने तीर्थयात्रियों के लिए गेट सिस्टम लागू करने का विरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया।
चार धामों के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं और यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। प्रशासन के इंतजामों को लेकर भी यात्री शिकायत कर रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर तीन-तीन अधिकारियों को चारधाम की व्यवस्था देखने के लिए विशेष तौर पर तैनात किया गया है। अब सचिव मुख्यमंत्री सुंदरम को उत्तरकाशी में गंगोत्री-यमुनोत्री में यात्री व्यवस्थाओं को देखने के लिए तैनात किया गया है।
मंगलवार को गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने तीर्थयात्रियों के लिए गेट सिस्टम लागू करने से होने वाली परेशानी को देखते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए बाजार भी बन्द कराया। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि गेट सिस्टम लागू करने व जाम लगने से धाम में श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे हैं। जाम में कई घँटे फंस रहे तीर्थयात्री भी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। दूसरी ओर,कांग्रेस ने चारधाम में जारी अव्यवस्था को देखते हुए शासन-प्रशासन को आड़े हाथ लिया है। नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि व्यवस्था धड़ाम हो गयी है।