देहरादून। 24/25-04-2024 की देर रात्री पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना में शामिल अभियुक्त अरुण कालरा निवासी गोविंद गढ़ थाना कैंट को पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश राजवंशी, निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों में प्रकाश में आये संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।
आगजनी की घटना का खुलासा करने पर व्यापार मण्डल ने एसएसपी को किया सम्मानित
पल्टन बाजार में हुई आगजनी की घटना में दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार करने पर व्यापार मंडल ने एसएसपी को सम्मानित किया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई। व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल, श्री सन्तोख नागपाल अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल, श्री सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल, श्री कालू भगत, श्री हरविन्दर सिंह, श्री अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी/व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।