देहरादून। प्रदेश के जंगलों में लगी आग को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है। नैनीताल के जंगलों में लगी आग को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों पर संदेह जताया जा रहा है। सरकार सेना की मदद से जंगलों में आग बुझाने का काम कर रही है। भीमताल झील से राज्य सरकार सेना के MI 17 helicopters की मदद से जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करूंगा।