हाईकोर्ट ने बदले 5 जिला जज , अनुज संघल का निलंबन ख़त्म, चम्पावत जिला जज बनाया
नैनीताल। हाईकोर्ट ने 5 जिलों के जज को बदल दिया है। उधम सिंह नगर के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल का तबादला देहरादून के जिला जज बनाया गया है। उनको प्रदीप पन्त की जगह भेजा गया।
हाईकोर्ट ने आज 5 जिला जज समेत तमाम एडीजे और डीजे स्तर के अन्य न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। अरविन्द कुमार को शासन में अपर सचिव (न्याय) के पद पर भेजा गया है।
प्रेम सिंह खिमाल शासन में न्याय-विधि महकमे में अपर सचिव और सचिव का पद संभाल चुके हैं। उनकी जगह हरिद्वार के जिला जज सिकंद कुमार त्यागी को उधम सिंह नगर भेजा गया है। हरिद्वार में प्रशांत जोशी को भेजा गया है। वह खाद्य सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण में पीठासीन अधिकारी थे।
चम्पावत की जिला जज कहकशां खान को हाईकोर्ट-नैनीताल में (Registrar-Vigilance) के पद पर भेजा गया है। चमोली के जिला जज अनुज कुमार संघल को चम्पावत में कहकशां की जगह भेजा है। वह चमोली में संबद्ध थे। उनका निलंबन ख़त्म कर दिया गया है। काशीपुर के एडीजे रितेश कुमार श्रीवास्तव को उधमसिंह नगर में ही एडीजे प्रथम बना दिया गया है।