देहरादून। सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 जनपद देहरादून अन्तर्गत कुल मतदाता 1556910 है, जिनमें पुरूष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665, ट्रांस्जैंडर मतदाता 76 है। जिले में कुल 868254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं 56.24 प्रतिशत् मतदान किया, वंही ट्रांस्जेण्डर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा चकराता (अजजा), में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 54.70 प्रतिशत् तथा महिला 47.69 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा विकासनगर में कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 65.04 प्रतिशत् तथा महिला 64.34 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 22.22 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा सहसपुर में कुल मतदान 63.56 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 63.08 प्रतिशत् तथा महिला 64.07 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 8.33 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा रायपुर में कुल मतदान 54.99 प्रतिशत् रहा जिनमें पुरूष 53.85 प्रतिशत्, महिला 56.23 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा राजपुर रोड (अजा) में कुल मतदान 50.54 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 51.28 प्रतिशत्, तथा महिला 49.74 प्रतिशत्, व ट्रांस्जैण्डर 38.46 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा देहरादून कैन्टोमेंट में कुल मतदान 51.73 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.12 प्रतिशत् तथा महिला 52.40 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा मसूरी में कुल मतदान 54.8 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 53.70 तथा महिला 54.48 प्रतिशत्, व ट्रांस्टजैण्डर 36.36 प्रतिशत् मतदान किया।
विधानसभा धर्मपुर में कुल मतदान 51.81 प्रतिशत् मतदान रहा, जिनमें पुरूष 50.82 प्रतिशत तथा महिला 52.93 प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 33.33 प्रतिशत् मतदान किया। विधानसभा डोईवाला में कुल मतदान 60.52 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 59.33 प्रतिशत तथा महिला 61.75 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 25 प्रतिशत मतदान किया।
विधानसभा ऋषिकेश में कुल मतदान 53.08 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.79 प्रतिशत् तथा महिला 54.46 प्र्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 50 प्रतिशत मतदान किया।