त्रिवेंद्र ने रूड़की कचहरी में अधिवक्ताओं से किया जनसंपर्क, भाजपा को वोट की अपील
रुड़की। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को रुड़की में व्यापक जनसंपर्क और सभाएं की। त्रिवेंद्र ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने और हरिद्वार क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कमल के चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर वोट देने का अपील की।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सुबह रुड़की की पुरानी और नई कचहरी में अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत जनसंपर्क कर लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंचा है। भारत दुनिया की एक बड़ी आर्थिक शक्ति की ओर कदम बढ़ा रहा है। भारत को तीसरे पायदान में पहुंचाने के लिए आगामी चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। यह चुनाव विकसित भारत के लिए है। यह हमारी भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए भी है। भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने पर वर्ष 2047 में भारत दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बने, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सालों में इस विकसित भारत की नींव रखी है।
हरिओम सरस्वती डिग्री कॉलेज, धनौरी, हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभाग कर वहां मौजूद प्रबुद्ध लोगों से आगामी चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री और हरिद्वार के विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित पहली बार के मतदाताओं को विकसित भारत निर्माण को लेकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें भारत को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए वोट करना है, मोदी जी को मजबूत करना है।
उन्होंन कहा कि आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। मोदी जी की नीतियों का लोहा पुरी दुनिया मानती है। भारत को आज विश्व में जो मान सम्मान मिल रहा है, उसके लिए मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनके हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। त्रिवेंद्र ने कहा कि आज की नई पीढ़ी सब जानती है उसे किसे चुनना है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि 19 अप्रैल को आपका आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा, मोदी जी को मिलेगा, मुझे मिलेगा।