नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर होनी है नियुक्तियां
तीन माह पूर्व स्थगित कर दी गई थी आवेदन प्रक्रिया
देहरादून। उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कालेजों व स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1455 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भर्ती वर्ष वार योग्यता क्रम के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी।
चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने अनुसार नर्सिंग अधिकारी महिला (डिप्लोमाधारक) के 797, नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 366, नर्सिंग अधिकारी पुरुष (डिप्लोमाधारक) के 200 व नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 92 पदों पर भर्ती की जा रही है। अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिग में बीएससी आनर्स, बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनारोग विज्ञान का डिप्लोमा होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद में आनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी का पंजीकरण आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक वैध/नवीनीकृत नहीं होगा तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि एनयूआइडी कार्ड पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं होता है। यदि अभ्यर्थी एनयूआइडी कार्ड का अंकन करता है तो वह मान्य नहीं होगा। उत्तराखंड नर्सिंग तथा धात्री परिषद में पंजीकरण करने के लिए आवेदन की रसीद भी मान्य नहीं होगी। 21 से 42 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैैं। आयु गणना की निश्चायक तिथि एक जुलाई 2023 है। श्रेणी व उप श्रेणी के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांगजन के लिए 150 रुपये है। यह शुल्क नेट बैैंकिग, डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
नियमों में नहीं हुआ किसी तरह का बदलाव
मेडिकल कालेजों में नर्सिंग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 12 दिसंबर से शुरू होनी थी। लेकिन अभ्यर्थियों की यह चिंता थी कि स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1376 नर्सिंग अधिकारी दोबारा आवेदन करेंगे। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में नियुक्ति दी है। जबकि चिकित्सा शिक्षा के तहत नियुक्ति शहरों में स्थिति मेडिकल कालेजों में होनी है। स्वास्थ्य विभाग में चयनित युवा पुन:आवेदन करते हैैं, तो वरिष्ठता के आधार पर की जा रही नियुक्ति में जूनियर अभ्यर्थियों का हक मारा जाएगा। इस स्थिति में आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। यह माना जा रहा था कि भर्ती के नियमों में बदलाव होगा, पर ऐसा हुआ नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि-12 मार्च
आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि-एक अप्रैल (शाम पांच बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-एक अप्रैल (शाम पांच बजे तक)
यहां करें आवेदन
www.ukmssb.org