दो दिवसीय दौरे पर कल देहरादून पहुचेंगे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी
मोदी की गारंटी आधारित उत्तराखंडी गीत लॉन्च किया
देहरादून 8 मार्च । भाजपा उत्तराखंड की पांच में से दो सीटों को लेकर ज्यादा सतर्क दिख रही है। ये सीटें टिहरी और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र हैं। यही वजह है कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत टिहरी और हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्रों की चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प पत्र अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों के साथ की जा रही है।
पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि समीकरणों के हिसाब से देखें तो टिहरी में माला राज्य लक्ष्मी शाह को पार्टी ने फिर से मैदान में उतारा है। जबकि पार्टी के कई लोगों को उम्मीद थी कि इस बार टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा टिहरी रियासत की बजाय नए चेहरे को मौका देगी। पर ऐसा नहीं हुआ। इस कारण से पार्टी टिहरी सीट को लेकर कुछ चिंतित हो रही है। हरिद्वार सीट पर भी पार्टी ने जिस तरह से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया, उससे पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल को दोबारा से टिकट मिलेगा, इसको लेकर राजनीतिक हलकों में संशय है। प्रदेश प्रभारी इन दोनों सीटों की चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प पत्र को लेकर बैठक की शुरुआत करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी चुनाव अभियान को गति देने के लिए दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वह टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों की चुनाव प्रबंध समिति एवं संकल्प पत्र अभियान के तहत विभिन्न वर्गों के साथ र्बैठकों में शिरकत करेंगे । प्रदेश प्रभारी ने इससे पूर्व दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी के साथ मोदी की गारंटी आधारित उत्तराखंडी गाने को लॉन्च किया ।
उन्होेंने बताया कि प्रदेश प्रभारी श्री गौतम ने दिल्ली में चुनाव आधारित मोदी की गारंटी गाना लॉन्च किया । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री बलूनी की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने गाने से जुड़े सभी लोगों को शुभकामना दी । उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी की गारंटी को लेकर जो भी जिक्र किया गया है वह देश की तरह उत्तराखंड की जनता भी भलीभांति रोजमर्रा में अनुभव कर रही है । अब तक जो भी काम मोदी जी ने किए हैं वह पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं ।
श्री चौहान ने कहा कि शनिवार को श्री गौतम प्रातः 11.00 बजे परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय देहरादून से प्रचार वीडियो वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे । जिसके उपरांत वह वहां 11.30 बजे टिहरी लोकसभा की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे । जिसमे लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक प्रतिभाग करेंगे । इसके बाद अपराह्न 3.00 बजे इसी कार्यलय में संबंधित लोकसभा के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संयोजक व विस्तारक की बैठक को संबोधित करेंगे । 4 बजे संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत IRDT ऑडीटोरियम सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
दूसरे दिन रविवार को श्री गौतम लोकसभा के संकल्प पत्र अभियान के अन्तर्गत हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे । जिसमे सबसे पहले प्रातः 10.00 बजे मजदूर संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा में शामिल होंगे। इसी तरह प्रातः 11.15 बजे चिकित्सकों और दोपहर 12.30 बजे रेहड़ी-पटरी खोखा व्यवसायियों के साथ संकल्प पत्र पर चर्चा बैठक में शामिल होंगे । अपराहन 3 बजे वह सांस्कृतिक/प्रबुद्ध धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा संकल्प पत्र पर चर्चा/संवाद में सहभागिता करेंगे ।