देहरादून 2 मार्च। भाजपा ने सरकार से जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को उनके स्वामित्व या शहर के नजदीकी भूमि पर स्थापित किए जाने का सुझाव दिया है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने लोगों से भरोसा रखने की अपील करते हुए कहा, वहां भवन निर्माण में आकार को लेकर आधुनिक तकनीक एवं सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाएगा ।
पार्टी मुख्यालय में इस विषय पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने कहा, सरकार ने जिन 1200 भवनों को डेंजर जोन में शामिल किया है वहां किसी भी तरह के निर्माण का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा, सरकार और संगठन दोनों चाहते हैं कि पुनर्वास स्थानीय लोगों की भावनाओं एवं इच्छा के अनुसार किया जाए । जिसके लिए दो विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, पहला कि जिनके पास वहां जमीन है उन्हे वहां निर्माण कर विस्थापित किया जाए और जिनके पास भूमि नही है उन्हे आसपास ही जमीन की व्यवस्था कर बसाया जाए । उन्होंने कहा, इस संबंध में पार्टी अपनी राय से सरकार को अवगत करा चुकी हैं और हमें पूर्ण विश्वास है जनता की भावनाओं का पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि वहां जो भी निर्माण हो उसको लेकर आधुनिक तकनीक और सभी वैज्ञानिक पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा । मुख्यमंत्री धामी पहले ही भूमि धरिता सर्वेक्षण की बात कह चुके हैं, लिहाजा हम भी चाहते है कि वहां कम ऊंचाई वाले निर्माण हों, फैब्रिक या इसी तरह के हल्के भार वाले डिजाइनों वाली निर्माण तकनीक का उपयोग हो ।