रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2024 की 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरबरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने आज परीक्षा शुरू किए जाने की तारीख घोषित कर दी है।
कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10वीं में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वीं में 94748 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त होंगी। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 संवेदनशील के साथ ही अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 156 संवेदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। जबकि संस्थागत परीक्षार्थियों में 10 वीं में 113281 रेगुलर शामिल होंगे। 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे।