देहरादून/ अल्मोड़ा। कुमाऊँ मंडल के उप निबंधक सहकारी समितियाँ श्री हरीश चंद्र खण्डूड़ी ने कोसी एम-पैक्स के ग्राम रालाकोट में श्री नवजोत जोशी के पशुबाड़े के निरीक्षण में पाया कि पशु पालन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
एम-पैक्स कोसी उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के अंतर्गत श्री जोशी एवं अन्य पशुपालकों को ₹2.25 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से पशु आहार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। श्री जोशी ने निरीक्षकों को बताया कि इस अनुदानित पशु आहार के उपयोग से उनकी गायों का दूध उत्पादन प्रतिदिन दो से ढाई किलो बढ़ जाता है।
मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के माध्यम से श्री नवजोत जोशी के प्रयासों को सरकार द्वारा मान्यता और समर्थन मिलना खुशी की बात है। इससे न केवल श्री जोशी जैसे किसानों को लाभ होता है बल्कि क्षेत्र में पशुधन उद्योग के समग्र विकास में भी योगदान मिलता है।
रियायती दरों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने में एम-पैक्स कोसी की भागीदारी उल्लेखनीय है और कृषि और पशुधन समुदायों के कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस तरह की पहल से न केवल पशु फार्मों की उत्पादकता बढ़ती है बल्कि किसानों के आर्थिक उत्थान में भी योगदान मिलता है।
निरीक्षण से स्पष्ट है कि श्री जोशी उपलब्ध कराये गये संसाधनों का भरपूर उपयोग कर रहे हैं और अपनी गायों में दूध उत्पादन बढ़ाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। यह क्षेत्र में पशुधन उद्योग के भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है और अन्य पशुपालकों के लिए भी इसका अनुसरण करने के लिए एक उदाहरण है।
निरीक्षण के दौरान उप निबंधक श्री खण्डूड़ी के अलावा सचिव श्री योगेश पंत, श्रीमती उमा और भावना आर्य उपस्थित थी।