देहरादून। यातायात नियमों के अनदेखी कर माडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 510 वाहनों से उतारे गए साइलेंसरों को आज पुलिस लाइन देहरादून में रोड पर रोलर से नष्ट किया गया।
शहर में मॉडिफाईड / रेट्रो साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों ( सिटीजन / महिलाओं / अन्य ) से प्राप्त शिकायतों के क्रम में वर्ष 2023 से मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध चलाए गए अभियान में देहरादून द्वारा 510 वाहनों के साइलेंसर उतारकर यातायात कार्यालय में दाखिल किए गए थे। इन साइलेंसरों को आज नष्ट किया गया।
दून पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि अपने वाहनों में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर का ही प्रयोग करें। यदि भविष्य में भी कोई वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अतिरिक्त IPC के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जायेगी तथा साइलेंसर को उतरवाकर इसी प्रकार नष्ट किया जाएगा।